मारपीट करने वालो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा- शराब पिने के लिये पैसे की मांग कर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वालो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी जावेद खान उम्र 21 साल साकिन मस्जिद मोहल्ला चाम्पा थाना चांपा, बैजुदास महंत उम्र 30 साल साकिन डोंगाघाट सदर बाजार चापा, आरोपियो के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 327,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30/09/23 को प्रार्थी सुदीप अग्रवाल डोगाघाट के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29-09-23 को शाम करीबन 06-30 बजे को, आरोपीगण जावेद खान व बैजुदास महंत द्वारा शराब के नशे में प्रार्थी से शराब पिने के लिये पैसे की मांग किये प्रार्थी द्वारा मना करने पर तुम हमें शराब पिने के लिये पैसा दो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुचाने की रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपियों को जावेद खान, वैजूदास महंत को घटना के संबंध में पूछताछ किया जो *घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।*
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रआर. अमृत सूर्या, आर. नितीन व्दिवेदी, गौरी शंकर राय, विरेश सिंह, गोपेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।