सक्ती- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के सभी विकासखंडों के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में सात और आठ जून को दो दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिले में युद्ध स्तर पर इस मेगा शिविर अंतर्गत जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमे जनसामान्य में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए खासा उत्साह दिखा। संबंधित विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों के मेगा शिविर अंतर्गत जिले में बारह हजार से अधिक कार्ड बनाएं गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह अति महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिक प्राथमिकता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उनके मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सक्रियतापूर्वक आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य किया गया। कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देश पर जिले में योजना अंतर्गत लक्षित व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। ग्रामीण और नगरीय निकायों में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ, सीएचओ एवं वीएलईस के द्वारा कार्ड बनाए जा रहें हैं। कलेक्टर ने शिविर के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए शत प्रतिशत कवरेज के लिए संबंधित अधिकारियों को शिविर को सतत अभियान के रूप में जारी रखने के निर्देश दिए है। इन शिविरों के माध्यम से प्रतिदिन जिलेभर में बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। जिसका लाभ अधिक से अधिक व्यक्ति ले सकते हैं। आयुष्मान योजना अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड धारियों को 05 लाख तक एवं एपीएल राशन कार्ड धारियों को 50 हजार तक आयुष्मान योजना में पंजीकृत अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करा सकते है। जिसका लाभ लेनें के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक है। आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड , मोबाइल नंबर लेकर शिविर स्थल पर पहुंचकर संपर्क कर उक्त कार्ड बनवा सकते हैं।