बीमार पत्नी नें की, पति की गला घोंटकर हत्या
मुख्य संपादक- लखन देवांगन
दुर्ग- जिले के सुपेला थाना अंतर्गत सुपेला चौक मे एक महिला ने गला घोट कर अपने पति की हत्या कर दी, महिला पिछले दो-तीन दिनों से बीमार थी, घरवालों के द्वारा झाड़-फूंक से उसका इलाज करवाया जा रहा था, बुधवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई की किसी महिला नें अपने पति की हत्या कर दी है, जब पुलिस मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी जहाँ उन्होंने पाया की महिला संगीता सोनी नें अपने पति दिलीप सोनी की हत्या दुपट्टे से गला घोट कर की है मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला तीन चार दिनों से बीमार थी व उनका इलाज बैगा द्वारा कराया जा रहा था, वह बुधवार देर रात बिस्तर से उठकर दुपट्टे से फंदा तैयार की फिर उससे अपने पति दिलीप सोनी का गला घोंट दिया, जिसकी आवाज़ सुनकर पड़ोस मे रह रहे मृतक का भाई वहां पहुंच देखा की दिलीप बिस्तर मे पड़ा हुआ है और उसके मुंह से झाग जैसा निकाल रहा है, जिसकी सूचना 112 को दी गई और दिलीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस नें महिला को गिरफ्तार कर, शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है