छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्नी पर चाकू से हमला कर आरोपी पति फरार, महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज

मुख्य संपादक लखन देवांगन

बिलासपुर- जिले के सरकंडा थाना छेत्र बंधवापारा में शराबी पति नें पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, महिला की अस्पताल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार महिला संगीता आरक अपने परिवार के साथ रहती है व लोगों के घरों में भी काम करती है, उनका पति विकास आरक बुटीक का काम करता है जो की आदतन शराबी है 5 जून की रात विकास शराब पीकर घर पहुंचा जहाँ किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिस पर आरोपी नें बटन वाले चाकू से पत्नी पर 11 बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया, डारे सहमे बच्चो नें हुई घटना अपनी बड़ी माँ को दी और वह पड़ोसियों को लेकर घटना स्थल पहुंची, पीड़ित महिला बिस्तर में पड़ी मिली, व उसके शरीर और आँखो में चोट के निशान थे और वह खून से सनी हुई थी, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है, महिला का इलाज अस्पताल मे किया जा रहा है, पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे