दारू पीने के लिये पैसे की मांग कर अपनी पत्नि से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार सरागांव पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा- दारू पीने के लिये पैसे की मांग कर अपनी पत्नि से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार सरागांव पुलिस की कार्यवाही
आरोपी सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी सरागांव के विरुद्ध धारा – 294, 506, 323, 327 भादवि की तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 18.07.2023 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 18.07.2023 को प्रार्थिया का पति सत्यनारायण विश्वकर्मा द्वारा दारू पीने के लिये प्रार्थिया से पैसे की मांग कर रहा था प्रार्थिया द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी द्वारा ईंट से प्रार्थिया के सिर में मारा जिससे प्रार्थिया के माथे में चोट आयी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध कमांक 98/2023 धारा 294, 506, 323, 327 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी सारागांव के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 20.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी संजीव बैरागी सउनि डी. एल. बरेठ एवं थाना स्टाफ का विशेष भूमिका रही ।