धमतरी के राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
संवाददाता- हरी देवांगन
रायपुर-जगदलपुर NH30 पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया, वजह बताया जाता है कि ग्रामीण सड़क से डिवाइडर हटाने की मांग कर रहे हैं,लगातार सड़क दुर्घटना होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क से डिवाइडर हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार रायपुर जगदलपुर NH30 पर डिवाइडर हटाने की मांग को कई गांव के लोग शामिल हुए हैं, जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कार्रवाई की, बताते चलें कि इस डिवाइडर के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती जा रही है, जिसे अब लगाम लगाना जरूरी हो गया है,
राष्ट्रीय राजमार्ग से डिवाइडर हटना इसलिए भी जरूरी है ताकि भारी वाहनों के चलने और तेज बारिश की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है जिसकी गंभीरता को समझते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात कर सड़क से डिवाइडर हटाने के लिए क्षेत्र की जनता के हित में विचार किया जा रहा है।