छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

चांदी का जेवर चोरी करने वाले आरोपी एवं जेवर खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

चाम्पा- चांदी का जेवर चोरी करने वाले एवं जेवर खरीदने वाले खरीददार को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है प्रार्थी शंकर लाल बरेठ निवासी भैसा बाजार चांपा द्वारा दिनांक 4 मार्च 2023 को थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 फरवरी 2023 को दोपहर 12/00 बजे से 01/00 बजे के मध्य ग्राहक को पैसा देने के लिए घर अंदर पैसा लेने गया और पैसा लेकर वापस आकर ग्राहक को पैसा वापस किया और अपने चांदी का कारीगर का काम करने लगा तब पता चला कि 1 नग चांदी का कटहर पैरी नही था जिसे आसपास रखे सभी सामानों को निकालकर देखा तो एक नग चांदी का कटहर पैरी नही मिला। जिसे अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के संदेही नरेश यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर प्रार्थी के चांदी के जेवर को चोरी कर आकांक्षा ज्वेलर्स परशुराम चौक चांपा के देवेन्द्र सोनी के पास बिक्री करना बताया गया जिस पर आरोपी देवेन्द्र सोनी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त जेवर को नरेश यादव से खरीदना और उसे गलाकर रखना स्वीकार किया गया। चांदी के गले सिल्ली वजनी करीब 300 ग्राम तथा रांगा की छडी बजनी करीब 1150 ग्राम को आरोपी देवेंद्र सोनी से बरामद कर प्रकरण में धारा 411 भादवि जोड़ी गई।
प्रकरण के आरोपी नरेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं 1 मुक्तिधाम के पास भैसा बाजार चांपा थाना चांपा एवं देवेन्द्र सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी परसुराम चौक चांपा थाना चांपा को 28 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक ईश्वरी राठौर, माखन साहू एवं प्रकाश द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे