घर मे किया चोरी फिर खेला सट्टा
मुख्य संपादक- लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
भाठापारा- अपने ही घर में लाखो की चोरी कर खेल रहा था जुआ, मोबाईल ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार नारायण प्रसाद अग्रवाल ने 18 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब 15 मई को पति-पत्नी तीर्थयात्रा पर वृंदावन गए थे तभी उनके पुत्र राहुल अग्रवाल के द्वारा द्वारा अपने ही घर के आलमारी को वेल्डर से कटवा कर उसमें रखे 1 लाख 800 के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए वहीं आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर मोबाइल के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते राहुल अग्रवाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर चोरी और जुआ एक्ट के तहत कारवाही करते हुए उससे लाखों के जेवरात और आईपीएल क्रिकेट सट्टा में उपयोग किये गए 2 मोबाइल तथा 1800 रुपये नगद जप्त किया गया ।