छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

फरार आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240817 WA0006 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में थाना नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता

आरोपी किशोर यादव पिता एतन यादव उम्र 25 साल निवासी केवा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध धारा 307,147,148, 149,386,458,427 भादवि के तहत की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.01.2022 को प्रार्थी मोती महतो के द्वारा थाना नवागढ़ में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी तथा इसके अन्य साथी रेत घाट नवापारा के भंडारण स्थल के कमरा में बातचीत कर बैठे थे तभी आरोपी गोविंदा यादव आपने अन्य साथियों के साथ आए और हाथ में डंडा और राड रखे थे और बोले की तुम लोगो को पूर्व में बताया गया है कि रेत का काम करना है तो एक लाख देना पड़ेगा अभी के अभी दो हम लोग बार बार मांगने नही आयेंगे बोल कर एक राय होकर मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे, जान से मारने की धमकी देते हुवे मारपीट कर चोट पहुंचाए और पचास हजार रुपय को ले गए है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/22 धारा 307, 147, 148,149,386,458,427 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पूर्व में प्रकरण के चार आरोपी गोविंदा यादव, उत्तम यादव, उमेश यादव, अजय यादव निवासी नवापारा को गिरफ्तार कर रिमाड पर भेजा गया है प्रकरण के आरोपी किशोर यादव निवासी केवा फरार थे जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी।

आरोपी किशोर यादव उम्र 25 साल निवासी केवा को मुखबिर सूचना से उसके सकुनत से पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.08.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे