चकमा देकर फरार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा- पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही
थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट के आरोपी करन गोस्वामी निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह को दिनांक 05.08.24 को माननीय न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया था। उक्त आरोपी का जेल वारंण्ट बनने से जिला जेल खोखरा जांजगीर दाखिल करने ले जा रहा था। इसी दौरान आरोपी करन गोस्वामी द्वारा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध थाना जांजगीर में धारा 262 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
विवेक शुक्ला (ips) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक को पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।