चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा- चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपी द्वारा चोरी के मोटर साइकिल को बेचने के लिए जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के थाना भटगांव क्षेत्र में ग्राहक तलास रहा था
आरोपी रोमी जांगड़े पिता रमेश कुमार जांगड़े उम्र 21 वर्ष निवासी भदरा( ऊपर) थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 L 8426 एचएफ डीलक्स कीमती 30000/₹ को किया बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
प्रार्थी मनोज कुमार कर्ष निवासी बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार भाटापारा दिनांक 05.06.24 को शिवरीनारायण काम करने आया और अपनी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स को दुकान के पार्किंग स्थल में खडीकर काम करने दुकान अंदर चला गया काम करने के बाद बाहर आया तो देखा इसकी मोटर साइकिल जहां पर यह खड़ा किया था वहां पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन* में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया। तथा यदूमणि सिदार SDOP चांपा* के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति रमेश जांगड़े निवासी भदरा थाना पामगढ़ द्वारा जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के थाना भटगांव क्षेत्र में मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से चोरी का मोटर साइकिल सीजी 04 एचएल 8426 एचएफ डीलक्स को बरामद किया जाकर किया गया।
विवेचना दौरान आरोपी रोमी जांगड़े पिता रमेश कुमार जांगड़े उम्र 21 वर्ष निवासी भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधवत गिरफ्तार कर दिनांक 08/06/ 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।