छात्र पर युवकों ने हमला कर किया लहूलुहान, बीच-बचाव में मां भी हुई घायल
मुख्य संपादक- लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
जांजगीर चांपा। क्षेत्र के मुनुन्द गांव से बड़ा देखने को मिला है जहां चार युवकों ने मिलकर 12 वीं कक्षा के छात्र पर ईंट और रॉड से हमला कर दिया,घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है उसे जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घायल छात्र देवकरण कश्यप के भाई जयकरण कश्यप ने बताया कि घर के सामने कुछ युवक गाली-गलौज सहित उत्पात मचा रहे थे, जब छात्र देवकरण कश्यप ने मना किया तो आरोपी तैश में आ गए और चार आरोपी जितेंद्र कश्यप, राजा कश्यप, पद्माकर कश्यप, रूपेश राठौर ने मिलकर लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंची मां को भी नहीं छोड़ा और मारपीट से चोट आई है घटना के बाद छात्र देवकरण कश्यप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, घटना कि सूचना उपरांत पुलिस जांच में जुटी हुई है, इसके बाद ही सारा मामला साफ हो सकेगा,,,।