एक ही दिवस में 11 फरार वारंटीयों की गिरफ़्तारी
जांजगीर चाम्पा- एक ही दिवस में 11 फरार वारंटीयों को धरपकड़ में शिवरीनारायण पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट, सभी वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसे संबधित न्यायालयों में पेश किया गया
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) जांजगीर के निर्देशन में लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वार्ंटियो की धरपकड़ हेतु थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे दिनाक 17.03.24 को एक ही दिवस में आरोपी (01) अश्वनी कुमार जोशी उम्र 34 निवासी करमंदी (02) अश्वनी कुमार उम्र 34 निवासी करमंदी (03) मनीष कश्यप उर्फ मनीष चंद्राकर 29 वर्ष निवासी सेठीनगर शिवरीनारायण (04) समारू राम बंजारे 25 वर्ष निवासी मुडपार थाना शिवरीनारायण (05) पंकज बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण (06) खिलेंद्र साहू उम्र 25 वर्ष निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण (07) धनश्रीकान्त अजगल्ले उम्र 43 वर्ष निवासी केसला थाना शिवरीनारायण (08) थानू राम अनन्त उम्र 35 वर्ष निवासी केसला थाना शिवरीनारायण (09) सूरज पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन राहौद थाना शिवरीनारायण (10) दिलीप लहरे उम्र 36 वर्ष साकिन राहौद थाना शिवरीनारायण (11) दिलीप लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार किया जाकर वारंट तामील कर माननीय न्यायालय पामगढ़ में पेश किया गया है।