लंबी इंतजार एवं कशमकश के बाद अंततः गेट 2024 का रिजल्ट हुआ घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर विद्यार्थियों का उमड़ा हुजूम
मुख्य संपादक लखन देवांगन/ संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- गेट के एग्जाम को यूं ही सफलता का एंट्री गेट नहीं कहा जाता बल्कि यह सच्चाई में विद्यार्थियों द्वारा इस एग्जाम को पास करने के बाद सफलता के परम ऊंचाई को छूने में जो मदद मिलती है,उसे केवल विद्यार्थी ही भली भांति समझ सकते हैं, वे भी समझ सकते हैं जिनके बच्चे इस एग्जाम को पास करने के लिए दिन-रात कई महीनो से जूटे होते हैं,यूं तो देश के अंदर कई कठिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों में एक जबरदस्त जुनून देखने को मिलता है,और जिसके अंदर इस एग्जाम को पास करने का जुनून होता है वही इस परीक्षा को पास कर देश की चुनिंदा 23 इंजीनियरिंग( आईआईटी) शैक्षणिक संस्थान में पहुंचकर अपनी माता-पिता का नाम को रोशन करते हैं। अंततः गेट 2024 का रिजल्ट हुआ जारी वेबसाइट के आधिकारिक सूचना के अनुसार कल 16 मार्च को सायं काल गेट 2024 का रिजल्ट डिक्लेयर होने वाला था लेकिन विभिन्न कारणों के चलते गेट एग्जाम का रिजल्ट कल देर रात तक घोषित नहीं होने के चलते विद्यार्थी ही नहीं बल्कि परिजन भी वेबसाइट पर टकटकी लगाए बैठे रहे, और यह जद्दोजहद मध्य रात तक यूं ही चलता रहा पर मध्य रात के बाद उम्मीद पर पानी फिर गया जब गेट 24 का रिजल्ट घोषित होते-होते रह गया,पर आज 17 मार्च को अंततः अब से कुछ समय पहले गेट 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिए जाने से यह साइट इतना बिजी चल रहा है कि विद्यार्थी चाह कर भी अपना रिजल्ट देख पाने में कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं,जो कि ऐसे ही सिचुएशन अभी कुछ घंटे तक बना रहेगा, वर्ष 2024 में लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने गेट एग्जाम के लिए कराया था पंजीयन,,, विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष गेट एग्जाम के लिए लगभग 6 लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था लेकिन कई अज्ञात कारण के चलते 5 लाख 17 हजार विद्यार्थी गेट के विभिन्न ब्रांचो से संबंधित एग्जाम के लिए पहुंच सके थे, यहां बताते चलें कि पिछले वर्ष भी लगभग 8 लाख विद्यार्थियों के द्वारा गेट एग्जाम के लिए पंजीयन कराया गया था, पर विभिन्न कारणों के चलते लगभग 1 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने गेट एग्जाम में अपनी उपस्थिति नहीं दी थी, देश में आयोजित होने वाला बहुआयामी यह परीक्षा कई महीनो में इतना महत्वपूर्ण होता है की विद्यार्थियों के द्वारा इसे उत्तीर्ण कर पाना आसान नहीं होता,इस परीक्षा में पूछे जाने वाले कठिन प्रश्नों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 लाख विद्यार्थियों के बीच से बड़ी मुश्किल से एक लाख विद्यार्थी परीक्षा पास कर पाते हैं,पिछले वर्ष का गेट एक्जाम के बाद जो रिजल्ट सामने आया था उसमें गेट रिजल्ट घोषित होने के बाद इस एग्जाम के लिए एक लाख बच्चों ने सफलता हासिल की थी,और इस वर्ष भी यह जानकारी हासिल करने में विलंब हो रही है वैसे तो गेट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन विद्यार्थी एवं उनके परिजन बच्चे पास हुए या नहीं अथवा उन्हें कितना नंबर मिल पाया बस इतनी ही जानकारी मिल पाएगी,गेट स्कोर की जानकारी एवं डाउनलोड करने के लिए उन्हें 23 मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा जब परीक्षा का दारोमदार नियंत्रित करने वाला बेंगलुरु आईआईटी के द्वारा आगे का शेड्यूल तय किया जाएगा।