प्रसार प्रचार को लेकर फिल्म रक्षडम के कलाकार आज रायपुर और राजनांदगाव के सिनेमाघरों में देंगे दस्तक
मुख्यसंपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा- फिल्म रक्षणम के कलाकारों से मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर और राजनांदगाव के सिनेमाघरों मे शो के मध्य एकाएक दर्शकों चौंकाते हुए रूबरू होकर फिल्म के प्रोमोशन के बाद प्रचार प्रसार को लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों द्वारा सघन दौरा अभियान चलाया जा रहा है,गौरतलब है की फिल्म के कलाकार फिल्म रक्षणम के निर्माण के पहले और बाद में बड़े संघर्ष के दौर से गुजरते हुए आम दर्शकों से रूबरू होकर फिल्म निर्माण की प्रक्रिया और खासियत को सामने रखकर प्रचार प्रसार का योजना पर अमल किया जा रहा है, इसी संदर्भ में टीम द्वारा बताया गया की इस फिल्म का अच्छा रिस्पाउंस सामने आता जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म साउथ जगत से अभी प्रेरित है,और फिल्मी कलाकारों को पूर्ण विश्वास है कि यह फिल्म साऊथ मे भी चलेगी, जिसकी तैयारी हमने कर रखी है, और वर्तमान में प्रदेश के मल्टीप्लेक्स में शो के दौरान टीम के कलाकारों द्वारा आम दर्शकों को अपने साथ जोड़ने के लिए वे अपना बेस कीमती समय लगाने के लिए हर स्तर पर तत्पर नजर आ रहे हैं, इस प्रचार अभियान को लेकर कलाकारों द्वारा जो अभिनव प्रयास किया जा रहा है उस पर रेड न्यूज़ लाइव चैनल उज्जवल भविष्य की कामना करता है।