मूर्ति की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा- चाम्पा पाढ़ी घाट हसदेव नदी किनारे मंदिर से भगवान की मूर्ति को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपीया संतोषी सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी नीम चौक चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीधर सोनी उम्र47 वर्ष नीम चौक सोनारपारा चाम्पा द्वारा दिनांक 28.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया की चाम्पा पाढ़ी घाट हसदेव नदी किनारे मंदिर से भगवान श्री राम दरबार की मूर्ति जिसमे भगवान श्रीराम जी, माता जानकी जी, लक्ष्मण जी, हनुमानजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अप. क्रमांक 106/24 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण पश्चात आसपास के सीसीटीवी देखने पर एक महिला संदिग्ध हालात में आते जाते दिखी जिसका पहचान पश्चात संदेही महिला का पूछताछ पश्चात मेमोरेण्डम कथन में मंदिर की मूर्ति चोरी करना स्वीकार की जिसके अपने घर से निकाल कर पेश करने पर चोरी गई भगवान की मूर्ति को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी को विधवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.02.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना निरी. नरेश पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्र.आर.प्रकाश राठौर, म. प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, गौरीशंकर राय, नितिन द्विवेदी, महिला आर. शकुन्तला साइबर सेल से ASI रामप्रसाद बघेल, आर. रोहित कहरा, महिला आर. दिव्या सिंह तथा सउनि प्रतिभा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।