छत्तीसगढ़शक्ति

आज पीएम विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधे संवाद करेंगे

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन आज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे करेंगे संवाद

जिला स्तरीय कार्यक्रम जे.एल.एन कॉलेज ग्राउंड सक्ती में होगा आयोजित

कर्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओ का लगाया जायेगे कैंप

सक्ती- राज्य शासन के निर्देशनुसार विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम आज 24 फरवरी को जे.एल.एन कॉलेज ग्राउंड सक्ती में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधे संवाद करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जे.एल.एन कॉलेज ग्राउंड सक्ती में सुबह 09:30 बजे से प्रारम्भ होगा। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राज्य सहित अन्य राज्यों के लाभार्थीयों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओ का शिविर भी लगाया जायेगा। जिनमे प्रमुख रूप से मेडिकल बोर्ड, राजस्व, पशुधन विकास, के.सी.सी, खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कैंप लगाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संवाद आम जन सहजता से देख सुन सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाए की जा रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे