कोयले के अवैध खनन के दौरान मलवा गिरने से दो लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार एक घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है
कोरबा। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान क्षेत्र की बंद पड़ी खदान मे तीन लोग तब दबा गए जब वे कोयला निकल रहे । मिट्टी एकाएक धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। मिली जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटाडबरी गांव के समीप घटना घटी। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अलावा खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर एक ग्रामीण को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है।