छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

WhatsAppImage2024 01 25at4.58.42PM Console Corptech
WhatsAppImage2024 01 25at4.58.43PM28129 Console Corptech

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

जांजगीर चांपा- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश सोनी, विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विजय अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण प्रियंका अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्री एस पी वैद्य, श्री गुड्डू लाल जगत मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश सोनी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश सोनी ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मताधिकार हमें अपने जनप्रतिनिधि को चुनने का अधिकार देता है। इस अधिकार का प्रयोग हमें बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए एवं पक्षपात रहित होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति जनता में निहित होती है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने मताधिकार का महत्व को बताते हुए सभी से आह्वान कर कहा कि इसके लिए अपने घर परिवार व आस पास के लोगो को प्रेरित करे। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र का भविष्य मताधिकार से तय होता है। हम सब को इसमें योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने कहा कि वर्ष 2011 से राष्ट्रीय दिवस राष्ट्रीय मतदान दिवस मतदाता दिवस मनाने प्रारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना है। जिससे देश के प्रजातंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। अतः वोट करने के मताधिकार का प्रयोग जरूर प्रयोग करें और सभी 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूची में या पोर्टल के माध्यम से नाम जुड़वा कर मताधिकार प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने लिए बीएलओ अकलतरा श्री राजेश कुमार सुमन, बीएलओ जांजगीर-चांपा श्री अविनाश सोनी एवं पामगढ़ विधानसभा के बीएलओ प्रमोद कुमार साहू, स्वीप में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ हरप्रीत कौर को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे