छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

विकासखंड मालखरौदा के ग्राम चारपारा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

IMG 20240121 WA0000 Console Corptech

विकासखंड मालखरौदा के ग्राम चारपारा में आमजनों के जीवन शैली को बेहतर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसपी एम आर अहिरे

सक्ती- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दिवस विकासखंड मालखरौदा के ग्राम चारपारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सक्ती जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और एसपी एम आर अहिरे भी पहुंचे।
ग्राम वासियों हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरज सिंह राठौर की उपस्थिति में चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामवासियों का बीपी, शुगर, सिकल सेल जांच, वायरल मार्कर जांच की गई तथा जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा ग्रामवासियों के खान पान जीवन शैली , शिक्षा , खेल कूद के विषयों पर चर्चा किया गया। कलेक्टर और एसपी ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना तथा नशा मुक्ति हेतु ग्रामवासियों को संकल्पित कराते हुवे ग्राम के युवा पीढ़ी को किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए आवश्यक पहल करने के संबंध में चर्चा किए। जिससे ग्रामवासियों में काफी उत्साह का माहोल था।
इस अवसर पर चारपारा निवासी रामनामी प्रवर्तक खोलबहरा राम ,राम कुमार भारती, ज्ञान बाई भक्तिन ने बताया कि राम नाम को पूरे शरीर के अंगो में गोदने के माध्यम से मनुष्य खुद को प्रभु राम जी के सेवा में समर्पित कर देता है। इसकी शुरुआत परसुराम बाबा ने किया था। जिसके बाद इसके अनुयायी आज विभिन्न जिले में रहते है प्रतिवर्ष भजन मेला आयोजन किया जाता है। जहा राम नामी राम भजन गान कर लोगो को राम कथा का ज्ञान कराते आ रहे हैं। उनके बताए अनुसार वर्तमान समय में युवा पीढ़ी इनसे दूर हो रही है जससे आने वाले भविष्य में रामनामीयों की संख्या में कमी आ रही है । चार पारा में वर्षों पुरानी राम भजन मेला हेतु रामनाम भवन भी निर्मित है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे