शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा- 62 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार चाम्पा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी देशबंधु सतनामी उम्र 40 साल निवासी बालपुर थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना चांपा पुलिस को दिनांक 04.01.24 को मुखबीर सूचना मिला की ग्राम बालपुर निवासी देशबंधु सतनामी द्वारा अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिकी करने हेतु रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे 62 नग 180 एम एल की शीशी में भरी हुई देशी प्लेन शराब किमती 4960/रुपया बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर दिनांक 04.01.2024 को भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मनीष सिंह परिहार, ASI टी आर जांगड़े एवं थाना चाम्पा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।