छत्तीसगढ़

चालान के पैसे के बदले मंगल सूत्र,कहा इसे बेचकर चालान वसूल कर लीजिएगा

मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

राजनांदगांव-जंगलपुर के पास आरटीओ के दुर्ग स्क्वॉयड ने धान बीज से लदी पिकअप को ओवरलोड बताते हुए 42 हजार का चालान काटा था। गाड़ी मालिक ग्राम रामतराई निवासी दुलचंद साहू ने विधायक छन्नी साहू को फोन किया खुज्जी विधायक छन्नी साहू फोन करने के बावजूद एक कार्यकर्ता की पिकअप जीप नहीं छोड़ने पर विधायक परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंच महिला अधिकारी से बात की जिन्होंने चालान काटा था। किसी भी हाल में अधिकारी नहीं माने तो नकद राशि ना होने की बात कहते हुए विधायक ने अपने सोने का मंगलसूत्र वहां रख दिया। कहा कि इसे बेचकर चालान वसूल कर लीजिएगा उन्होंने कहा मुझे यह भी पता चला कि 42 हजार के चालान के एवज में 52 हजार मांगे गए। और वे वही मंगलसूत्र छोड़कर चली गई मामले में प्रभारी परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे ने बताया कि दुर्ग फ्लाइंग स्क्वॉयड ने गाड़ी पकड़ी है। राजनांदगांव दफ्तर से इसका कोई संबंध नहीं है हालांकि गाड़ी यहीं खड़ी करवाई गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे