सुपर नियोक्ता बना पिंटू अग्रवाल
छापाखाना का संचालन कर सुपर नियोक्ता बना पिंटू अग्रवाल,स्वरोजगार से उपलब्ध कराया रोजगार
लड़कों के साथ लड़कियां भी करती है यहां काम
संवाददाता हरी देवांगन
जिला उपमुख्यालय चांपा- वर्तमान बेरोजगारी के दौर में शिक्षित हो या अशिक्षित हर किसी को रोजगार मोहैया करना एक गंभीर समस्या बन चुकी है, यहां वहां सर्वत्र बेरोजगार नौकरी के लिए मारे मारे फिरते हुए नजर आएंगे,ऐसी स्थिति में किसी के द्वारा अनेक लोगों को जब रोजगार मोहैया कराया जाता है तो ऐसे व्यक्ति को हम सुपर नियोक्ता कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी,और ऐसे ही अनुकरणीय प्रयास के धनी है आरती प्रिंटर के संचालक पिंटू अग्रवाल जिनके द्वारा अनेक लोगों को रोजगार मोहैया कराए जाने से उनके परिवार का रोजी-रोटी आज चल रहा है।
उत्साह वर्धन के लिए बड़ी-बड़ी बातों को कहते हुए और अपनी खुद की बाजू को थपथपाते बहुत सारे लोगों को देखा जाता है, प्रसंग है कि इस प्रकार के लोग मोटिवेशनल गुरु कहलाऐ जाते हैं जबकि वे स्वयं बेरोजगारी के श्रेणी में हो सकते हैं, इसी के चलते उनके द्वारा रोजगार मोहैया करने की बात हवा हवाई जाती है, जहां भी देखें आज बेरोजगारी और बेकारी चारों तरफ फैली हुई है ऐसी स्थिति में स्व रोजगार करते हुए कोई बंदा जब अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए तो मोटिवेशनल गुरु से भी ज्यादा उसे बेहतर समझा जा सकता है, किसी को रोजगार दे कर हाथों को काम सौंपा जाता है तो यह उसके परिवार के लिए रोजी-रोटी का एक बड़ा जरिया बन जाता है,जीवन स्तर को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका साबित होता है,और ऐसा ही अनु करणी कार्य करते हुए आपको मिलेंगे चांपा गौशाला के निकट जहां एक छापा खाना( प्रिंटिंग प्रेस) संचालित है इस छापा खाना के संचालक पिंटू अग्रवाल के द्वारा स्व रोजगार करते हुए अनेक हाथों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, यह एक ऐसा संस्थान है जहां हर तरह का छपाई,प्रिंटिंग कार्य संपन्न होता है जिसमें अनेक लोगों को रोजगार में रखते हुए इस छापा खाना का संचालन पिंटू अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है, यह छापाखाना 35 सालों से भी पुरानी बताई जाती है, और आज पहले की अपेक्षा इस छापाखाना में अधिक लोग रोजगार कर अपनी जीवन गाड़ी आगे खींचने के लिए मदद पा रहे हैं, हमारे आसपास लाखों लोग ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी के दौड़ भाग को छोड़कर स्वरोजगार करते हुए अपने परिवार चलते हुए मिल जाएंगे लेकिन अपने स्व रोजगार में अन्य लोगों का भी पेट पालना एक बड़ी बात सामने आती है, और ऐसा ही साहस भरा कार्य आरती प्रिंटर के संचालक पिंटू अग्रवाल सालों से करते आ रहे हैं,,, नए वर्ष की बधाई सहित ढोरो शुभकामनाएं।