पुरानी रंजिश को लेकर मारने के लिए दौड़ने वाला दो आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा- पुरानी रंजिश को लेकर धारदार तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ने वाला दो आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही
दिनांक 22.11.2023 को नैला पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम नैला का (1) कोमल चंदेल (2) अविनाश कर्ष दोनों व्यक्ति मिलकर धारदार हथियार लेकर ग्राम नैला का लता कश्यप तथा परमेश्वर कश्यप को पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार नुमा तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा रहा है की सूचना पर चौकी नैला पुलिस द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से धारदार हथियार नुमा तलवार जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक अपराध क्र. 811/2023 धारा 25,27, आर्म्स एक्ट कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 120 B भादवि जोड़ी गई है।
आरोपी कोमल चंदेल एवम अविनाश दोनो साकिन नैला चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 22.11.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला एवं स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप आर. महेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।