छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

32 पाव देशी प्लेन अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

image editor output image1888331170 1700486102031 Console Corptech

जांजगीर चांपा- 32 पाव देशी प्लेन अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी दर्रीपारा नैला चौकी नैला थाना जांजगीर के कब्जे से 32 पाव देसी प्लेन शराब एवं एक होंडा शाइन मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11-AV- 4477 बरामद किया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

चौकी नैला पुलिस को दिनांक 20. 11. 2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सरखो शराब भट्टी की ओर से मोटर साइकिल में अवैध शराब लेकर नैला की ओर आ रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया, सरखों अटल चौक के पास घेराबंदी किया जहां शराब भट्टी सरखों की ओर से आते एक मोटरसाइकिल दिखा जिसे रोक कर पकड़ा गया आरोपी को नाम पूछने से अपना नाम विवेक सूर्यवंशी बताया जिसके कब्जे से 32 पाव देसी प्लेन शराब एवं एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11-AV- 4477 होंडा शाइन को बरामद किया गया

आरोपी विवेक सिंह सूर्यवंशी निवासी दर्रीपारा नैला चौकी नैला के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 20.11.2023 को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक राजेश कश्यप, शैलेंद्र राठौर एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे