छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

महिला के साथ छेडछाछ करने वाला 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

image editor output image354714897 1700052264687 Console Corptech

जांजगीर चांपा- महिला के साथ छेडछाछ करने वाला 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी सरोज कुमार राठौर उम्र 31 वर्ष निवासी पोंच वार्ड क्र-12 थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के विरूध्द धारा 354, 506 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी का लगातार पातासाजी की जा रही थी

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 31.05.23 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 30.05.2023 को रात्रि में करीबन 10ः00 बजे किसी काम से अपने बाडी तरफ निकली थी उसी समय, आरोपी सरोज कुमार राठौर द्वारा सूनेपन का फायदा उठाकर बाडी में आकर पीड़िता का मुंह को दबा दिया और छेडछाड करते हुए पीडिता के उपर गंदी नजर रखते हुए हाथ-बांह पकड रहा था बेइज्जत करने की कोशिश कर रहा था तथा किसी को बताने व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़िता किसी तरह से वहा से अपने घर तरफ भागी और सूचना अपने घर में दी प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 196/2023 धारा 354,506 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पीडिता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी कि जा रही थी* कि दिनांक 14.11.2023 को बलौदा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की आरोपी सरोज राठौर अपने गांव आया हुआ है की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी सरोज कुमार राठौर निवासी पोंच थाना बलौदा को पकडा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.11.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आर. जगदीश अजय, गजाधर पाटनवार, जीवंती कुजुर, आरक्षक महेश राज, श्यामभूषण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे