छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

अवैध पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार

image editor output image1678281349 1699098181574 Console Corptech

जांजगीर चांपा- ग्राम कापन में अवैध फटाखा जप्त नैला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी शैलेंद्र कुमार गौतम उम्र 26 वर्ष साकिन कापन चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से विभिन्न प्रकार के 02 कार्टून फटाखा कीमती 18,710/ रू. हुआ बरामद

चौकी नैला पुलिस को दिनांक 03.11.2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कापन निवासी शैलेंद्र कुमार गौतम अपने घर किराना दुकान में अवैध रूप से फटाखा का भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया पाया की 2 कार्टून में रखें विभिन्न प्रकार के अवैध फटाखा मिला जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 760 /2023 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला प्रधान आरक्षक रुद्र नारायण कश्यप आरक्षक राजेश कश्यप . शैलेंद्र राठौर. संतोष प्रधान, जितेश राजपूत एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे