छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

image editor output image861511029 1695432667223 Console Corptech
image editor output image1537542527 1695432691363 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा- जिले में दो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार आरोपी

संतोष कुमार देवांगन उम्र 49 साल निवासी देवांगन पारा सारागांव थाना सारागांव, छत लाल बिंद उम्र 62 साल निवासी झपेली थाना बलौदा, आरोपियों से जुमला मादक पदार्थ गांजा 520 ग्राम, किमती 4850/रुपया बरामद कर, आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 बी NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों पर अंकुश लाने जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार रेड कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 21.09.23 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम झपेली में तथा थाना सारागांव क्षेत्र में गांजा बिक्री किया जाता है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी (01) संतोष कुमार देवांगन उम्र 49 साल निवासी देवांगन पारा सारागांव के कब्जे से 270 ग्राम तथा आरोपी, छत लाल बिंद उम्र 62 साल निवासी झपेली थाना बलौदा के कब्जे से 250 ग्राम गांजा जुमला किमती 4850 / रू को बरामद किया गया

आरोपी संतोष कुमार देवांगन उम्र 49 साल निवासी देवांगन पारा सारागांव के विरुद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 127 / 2023 एवं आरोपी छत लाल बिंद उम्र 62 साल निवासी झपेली थाना बलौदा के विरूद्ध, थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 337 / 2023 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरी. संजीव बैरागी थाना प्रभारी सारागाव एवं उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे