एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी,चरितार्थ कर दिया बाबू साहब ने,मामला बलौदा बाजार भाटापारा क्षेत्र का
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
जिला बलौदा बाजार-चोर जब कोतवाल बनकर रंग दिखाने लगे तो उसका नकली चला बाजी को समझते देर नहीं लगती और ऐसा ही मामला जिला बलौदा बाजार भाटापारा क्षेत्र के ग्राम लवन थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक नवयुवक अपने आपको पुलिस वाला बताकर ग्राम डोगरा में शराब बिक्री करने का आरोप लगाकर चंद लोगों से गाली गलौज करते हुए धमकी देकर अवैध रूप से वसूली करते हुए पाया गया, इस संदर्भ में जब लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो ग्रामीणों ने असली पुलिस वाले को सारी वाकिया की जानकारी देते हुए जब नकली पुलिस वाले का खैर खबर ली गई तो वह सत प्रतिशत चोरी ऊपर से सीना जोरी को चरितार्थ करते हुए पाया गया, घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवयुवक कमल बंजारे उर्फ अजय बंजारे पिता दर्शन बंजारे के द्वारा थाना लवन क्षेत्र में नकली पुलिस वाला बन कर सक्रियता का परिचय देते हुए कुछ लोगों को खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री करने का आरोप लगाकर अपना नकली सिक्का वाला पुलिस अंदाज चिपकाने का प्रयास किया जा रहा था, इसकी लोगों को भनक लगते ही लवन थाना को सूचित किया गया और असली पुलिस वालों ने आकर आगे की जांच सहित कारवाही करने के लिए उक्त नकली पुलिस वाले को हिरासत में लिया गया है।