कलेक्टर ने शैक्षणिक स्तर में सुधार और गुणवत्ता लाने संकुल प्राचार्य , शैक्षिक समन्वयकों तथा एफ एल एन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों की ली मैराथन बैठक
सक्ती 22 जुलाई कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर सभा कक्ष में जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से संकुल प्राचार्यो , संकुल शैक्षिक समन्वयकों तथा एफ एल एन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों की मैराथन बैठक ली। इसके साथ ही उन्होंने जिले के ब्लॉक मुख्यालयो में भी शिक्षा विभाग के अमलो की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के शिक्षक सहित अन्य सभी अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए तथा शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने सभी आवश्यक कारगर कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए है।
समीक्षा बैठक लेते हुवे कलेक्टर ने उपस्थित सभी प्राचार्यो, संकुल प्रभारियों, शैक्षिक समन्वयकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने शालाओं की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षिक समन्वयकों को अपनी पदस्थ शालाओं में अपने जाब चार्ट अनुसार तीन कालखंड अध्यापन कराने उपरांत अपने संकुल अंतर्गत शालाओं की नियमित मानिटरिंग करने के लिए भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मॉनिटरिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संकुल प्रभारी प्राचार्यो को भी सप्ताह में अपने स्कूल के अतिरिक्त कम से कम अन्य दो स्कूलों का निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन करने तथा गूगल सीट के माध्यम से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सी.ए.सी को अपने स्कूल भ्रमण की डायरी संधारित कर प्राचार्य के हस्ताक्षर से बी.आर.सी.सी को सौंपने तथा शिक्षकों से भी उनके अध्यापन की दैनंदनी लिखवाना सुनिश्चित कराने कहा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार लाया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी संस्था प्रमुख को छात्र छात्राओं के लिए व्यक्तिगत डायरी या छात्र डायरी भी संधारित कराए जाने कहा जिससे बच्चों के अभिभावक उनकी प्रगति स्थिति से अवगत हो सकें। इसके अलावा उन्होंने सभी स्कूलों में पालक-छात्र मिलन कार्यक्रम माह में कम से कम दो बार आयोजित कराने, उक्त कार्यक्रम में स्वयं भी शामिल होने और बच्चों से फेयर कापी में ही लिखने का नियमित अभ्यास कराने कहा। कलेक्टर ने स्कूल परिसर, क्लास रूम तथा शौचालय सहित सभी कक्षओ की नियमित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्कूलों की लघु अवकाश तथा दीर्घ अवकाश को छोड़कर शेष समय बच्चे क्लास रूम के अंदर में ही रह कर अध्ययन करें बिना पर्याप्त कारण के बच्चे क्लास रूम से बाहर न रहे इसका ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए।
उक्त समीक्षा बैठक में श्री राधेश्याम शर्मा बी आर सी सी एवम जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा सभी संकुल समन्वयको को निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने साथ ही समन्वयको से पालन प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराने कहा गया जिससे सभी ब्लाकों में शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि हो सकेगी और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप निपुण भारत मिशन के द्वारा संचालित एफ एल एन (मूलभूत भाषाई / गणितीय कौशल) बच्चो में विकसित हो सकेगा एवम शिक्षा का स्तर जो करोना काल की वजह से थोड़ा कम हो गया था उसकी भरपाई कर स्तर ऊपर उठाया जा सकेगा। समीक्षा बैठक में श्री धरणीधर चंद्रा बी आर सी सी जैजैपुर , श्रीमती सविता बी आर सी सी मालखरौदा, सेजेस मालखरौदा के प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगत, जनपद सी ई ओ डभरा, बी ई ओ श्री श्याम वारे , श्री परमेश्वर पटेल, शिक्षा विभाग के विभिन्न संकुल प्राचार्य , शैक्षिक समन्वयकों तथा एफ एल एन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर तथा शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।