जिला कार्यालय में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
जिला कार्यालय में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
मुख्य संपादक- लखन देवांगन,रिपोर्टर- हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा,आगामी चंद महीनों के अंदर छत्तीसगढ़ में विधानसभा तथा केंद्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के मतदाताओं को मशीनों में मतदान करने के वास्ते प्रशिक्षित करने सहित मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन एवं आगाज आज से किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को जानकारी देने सहित शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण आयोजन जांजगीर-चांपा जिला कलेक्ट्रेट में किया जा रहा है जहां कई चार पहिया वाहनों के माध्यम से फ्लेक्सी बैनर का सहारा लेते हुए कई लुभावने स्लोगनों के सहारे मतदाताओं को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य बताया जा रहा है ताकि लोगों में ईवीएम मशीन को लेकर किसी भी प्रकार की भांति ना रहे और उन्हें आधुनिक ढंग से मतदान करने के तौर तरीकों के अतिरिक्त अधिक अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूकता लाने का आगाज होने जा रहा है।
अनेकों चार पहिया वाहनों का सहारा लेते हुए जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सदन दौरा कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों के मध्य आगामी चुनाव को लेकर संदेश देने के साथ ही जागरूकता अभियान का बड़ा दौर चलाया जाएगा ताकि आम जनता मतदान को लेकर सक्रियता के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचे साथ ही उन नये मतदाताओं को इस अभियान से जोड़ना है जिनको आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा उन्हें भी इस अभियान से जोड़ते हुए जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।