छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

पोस्ट ऑफिस बीमा का, मिला त्वरित लाभ

कहते हैं बीमा आग्रह की विषय वस्तु है, क्योंकि यह जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी को चरितार्थ करता है


मुख्य संपादक- लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा-  परिवारिक संकट में फंसे परिजनों के लिए यथा समय बीमा पालिसी का रकम मिलना कितनी बड़ी मायने वाली बात होती है, चौपाई स्थित डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से बीमा कराया गया था जिसमें बीमित व्यक्ति के गुजर जाने के बाद परिजनों को इसका भुगतान किया गया इस संदर्भ में चांपा मुख्य डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार चांपा शाखा में श्रीमती सुमित्रा बाई सूर्यवंशी निवासी कमरीद को उनके पति स्वर्गीय रामधन सूर्यवंशी द्वारा कराया गया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा पॉलिसी ली गई थी दुर्भाग्य से रामधन सूर्यवंशी कि मौत होने के बाद चांपा डाकघर में यह क्लेम मात्र 3 दिनों में समस्त कार्यवाही संपन्न कर पीड़ित परिजनों को बीमा का लाभ दिलाने का सराहनीय कार्य संपन्न किया गया है,यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के नियमोंनुसार कोई भी 18 से 50 वर्ष का व्यक्ति डाकघर से बीमा पालिसी का लाभ ले सकता है,इसमें केवल ₹436 सालाना प्रीमियम देकर ₹200000 तक का जीवन बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें किसी भी तरह से हुई मृत्यु पर नॉमिनी व्यक्ति सहित परिवार को इस योजना से लाभान्वित किया जाता है, इसीलिए बीमा आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है, गौरतलब है कि कई बीमा योजनाओं में बीमित व्यक्ति के मौत के बाद बीमा क्लेम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन डाकघर में संचालित इस योजना के तहत परिजनों को इसका लाभ जिस तरह से त्वरित पहुंचाया गया है उसके लिए परिजनों ने संतोष व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है, गरीब तथा निर्धन परिवार के लिए इस प्रकार का बीमा योजना को बिन मांगे वरदान की संज्ञा दी जा सकती है,,,,।
प्रधानमंत्री जीवन बीमा के संदर्भ में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए चांपा मुख्य डाकघर में नियुक्त प्रभारी अधिकारी से जानकारी लेकर बीमा योजना से जुड़ कर भविष्य कालीन योजनाओं के मद्देनजर लाभ लिया जा सकता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे