Uncategorized

हिंदी फिल्म आदिपुरुष का हो रहा चौतरफा विरोध

संवाददाता/ हरी देवांगन

हिंदी फिल्म आदिपुरुष का हो रहा चौतरफा विरोध
रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म पर पात्रों से बोलवाये गए डायलॉग पर विरोध किया जा रहा है, यहाँ तक की फिल्म बेन करने की भी मांग की जा रही है क्योंकि फिल्म में संवाद,भाषा शैली, प्रस्तुतिकरण अमर्यादित होने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस, बजरंग दल पर तंज कसते हुए सवाल उठाया और कहा कि कौशल्या माता मंदिर के राम की मूर्ति पर सवाल उठाने वाले इस फिल्म को लेकर मौन क्यों हैं ? केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग की उन्होने आज एक ट्वीट किया कि मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे, फिल्म आदिपुरुष जो रामायण पर आधारित है जिससे हमारे आराध्य प्रभु श्री राम माता जानकी वीर हनुमान एवं अन्य परम आदर्शों पर फिल्मांकन गलत तरीके से किया गया है,पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से डायलॉग बोले गए हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है । विरोध को देखते हुए फिल्म मेकर व डायलॉग राइटर ने विवादित डायलॉग को बदलने की बात कही है, तब तक देखना होगा इस फिल्म को लेकर देश में चौतरफा क्या माहौल बनता बिगड़ता रहेगा, अब देखना यह है की क्या विवादित डायलॉग बदलने के बाद यह लोगों को पसंद आएगी या नहीं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे