छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

चाकू की नोक पर लूट

जांजगीर चाम्पा- जिले के अकलतरा नगरपालिका छेत्र के वार्ड नम्बर 5 गुरुघासीदास मोहल्ले मे शिक्षक किशोर देवांगन के घर मे शनिवार रात देर रात को घर के पीछे किचन का दरवाजा तोड़कर चार नकाबपोस बदमाश अंदर घुसे, और कमरे मे सो रही बच्ची और बुजुर्ज को बंधक बना लिया, फिर बुजुर्ग के हाथ पैर बांध दिए और उसके साथ मारपीट की व महिला की पोती के मुंह को बंद कर चाकू की नोक पर बंधक बना कर अलमारी मे रखे साढ़े आठ लाख के सोने चांदी के गहने और उसमे रखे डेढ़ लाख रूपये लूट लिए और पीछे के रास्ते फरार हो गए

Related Articles

प्रातिक्रिया दे