छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

कल से होगी इवींएम वींवींपीएटी मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग

सक्ती- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में उपयोग होने वाली ईवीएम, वीवीपीएटी (Make ECIL M3) मशीनों (बीयू-1530 नग, सीयू-1045 नग एवं वीवीपीएटी-1345 नग कुल 3920) का जिले में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद से आने वाले इंजिनियर्स की उपस्थिति में 10 जून 2023 से 17 जून 2023 के बीच समय प्रातः 9, बजे से शाम 7 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती के ईवीएम, वीवीपीएटी वेयरहाउस में कराया जाना है। इस दौरान आयोग द्वारा एफएलसी हाल में प्रवेश हेतु सभी राजनैतिक पदाधिकारी या अधिकृत प्रतिनिधियों के आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे