छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

पुल के नीचे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

मुख्य संपादक- लखन देवांगन

जांजगीर चाम्पा- जिले के शिवरीनारायण मे सबरी पुल के नीचे मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि इसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है मृतक की पहचान के लिए पुलिस सभी थानो मे मृतक की तस्वीर भेज चुकी है, मिली जानकारी के अनुसार कल 8 जून को करीब 55 वर्ष के व्यक्ति की लाश शबरी पुल के नीचे मिली थी। लोगों से मिली सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।मृतक की पहचान के विषय मे पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ में गोदना से विद्या मां लिखा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान तो नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई भी मृत व्यक्ति के बारे में नहीं बता सका। पुलिस ने कहा कि इससे लगता है कि व्यक्ति इस इलाके का रहने वाला नहीं है। पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले से लगने सीमावर्ती जिलों के थानों में भी शव की तस्वीर भेजी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे