छेड़छाड़ करने वाला 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मुख्य संपादक- लखन देवांगन
जांजगीर चाम्पा- छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी सूरज कुमार बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पाली चौकी नैला थाना जांजगीर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
02 /०6/२३ को पीड़िता ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी पीड़िता के साथ पिछले दो वर्ष से शादी करूंगा कहकर पीछा करते आ रहा था। दिनांक 01.06.23 के रात्रि पीड़िता के घर के दरवाजे को खटखटाने की आवाज आने पर पीड़िता दरवाजा खोली तो आरोपी पीड़िता के हाथ को पकड़कर बेइज्ती करने के नियत से खींचने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354(घ) 323 भादवि 12 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सूरज कुमार बरेट उम्र 21 वर्ष ग्राम पाली चौकी नैला थाना जांजगीर को दिनांक 03.06.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. जी एल चंद्राकर चौकी प्रभारी नैला प्रधान, आर0 महेंद्र भारद्वाज राजकुमार चंद्रा महिला आरक्षक रामेश्वरी कश्यप आरक्षक महेश राठौर जितेश सिंह सतीश राणा का सराहनीय योगदान रहा।