छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा
खेत मे काम कर रहे दो लोगों की करंट लगने से हुई मौत
मुख्य संपादक- लखन देवांगन
जांजगीर चाम्पा- दिनांक 01.06.2023 की शाम करीबन 6:00 बजे भरत लाल धीवर पिता मनहरण लाल उम्र 50 वर्ष निवासी कपिस्दा थाना बम्हनिडीह अपने बहन के पति पितांबर धीवर पिता सुखराम धीवर उम्र 45 वर्ष निवासी जय जैजैपुर थाना जैजैपुर के साथ नदी किनारे अपने खेत में फल्ली उखाड़ने गए थे जो खेत में सिंचाई करने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन के संपर्क में आने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, थाना बम्मीदी में मर्ग कायम करके दोनों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है