छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
चलती बोलेरो में लगी आग, वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागा
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
बलौदाबाजार- ड्राइवर गाड़ी का कांच लगवाने जा रहा था वह अम्बेडकर चौक पहुंचा ही था की एकाएक बीच गाड़ी से धुंआ निकलने लगा, जिसे देख ड्राइवर गाड़ी खडा़ कर दूर भागा और अपनी जान बचाई। जिला मुख्यालय से काफी दूर सारे ब्रिगेड होने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका, जब तक फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक बोलेरो वाहन पूरी तरह जल कर राख चुकी थी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, लोगों की मांग है कि जिला मुख्यालय में फायर ब्रिगेड के लिए जगह दी जाये ताकि आगजनी की घटना मे लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।