पहले ही बारिश में तहसील कार्यालय का परिसर डूबा
चांपा स्थित तहसील कार्यालय का परिसर डूबा पहले ही बारिश में, आगे क्या होगा, प्रशासनिक कार्यालय है या गांव का पगडंडी
मुख्य संपादक-लखन देवांगन, संवाददाता-हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- प्रदेश में पूर्ण रूपेण मानसून का अभी आगमन भी नहीं हो पाया है,और इधर नगर के लिए अति महत्वपूर्ण समझे जाने वाला चांपा तहसील कार्यालय पहली झमाझम बारिश से जो नजारा देखने को मिला वह अपने आप में चौका देने वाला कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी,यूं तो इसके पहले भी मानसून के नाम पर बारिश हो चुका है,तो यही नजारा इस महत्वपूर्ण कार्यालय में और भी देखने को मिला होगा,खैर हालात यहां स्पष्ट कर दे की आज प्रातः काल से ही समाचार लिखे जाने तक जांजगीर चांपा जिले में जमकर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते चांपा तहसील कार्यालय के मुख्य गेट से लेकर कार्यालय जाने के रास्ते पर भारी जल जमाव देखने को मिला।
गौरतलब है कि यह कार्यालय कोई ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्कूल या ग्राम पंचायत का नहीं है,बल्कि तहसील जैसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला कार्यालय है,जहां प्रति दिवस व्यवहार न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार का आगमन होता है,यही नहीं बल्कि सैकड़ो के तदात में इस कार्यालय से वाबस्ता रखने वाले पक्षकार सहित जरूरतमंद लोगों का विभिन्न कामों को लेकर आना होता है क्या ऐसे हालात में भी दरिया पार कर अधिकारियों से संपर्क साधेनगे,इस मानसून का यह पहली बार तबीयत से बारिश कही जा सकती है,और यह हाल देखने को मिल रहा है,आखिरकार जल जमाव के लिए निकासी मार्ग बनाने के लिए जिम्मेदार कौन हैं, बड़ा प्रश्न है ।