किसानों एवं मजदूरों द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में किसानों मजदूरों ने किया शिरकत
मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा- केन्द्र सरकार की देश विरोधी,मजदूर व किसान विरोधी कुनीतियों के खिलाफ एटक जिला परिषद जांजगीर- चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 16/02/2024 को देश भर में 10 मजदूर संगठनों एवं किसानों के सयुंक्त आह्वान पर भारत बंद, ग्रामीण भारत बंद एवं एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल के समर्थन में चांपा, के थाना चौक में एक दिवसीय हड़ताल किया गया, मुख्य वक्ता का. महेश राज सिंह बनाफर ने सभा को संबोधित करते हुए देश के हालातों पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि सरकार अपने दोस्तों को लाभान्वित करने का काम कर रहीं हैं, और आम आदमी की समस्या से उन्हें कोई लेना नहीं है, एटक जिला परिषद के अध्यक्ष का. सुधीर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनता उल्लू बना रहीं, चुनाव के समय ही जनता के पास जाकर वोट के लिए जुमला बोलतीं जनता को उनके अधिकार से भटकाने का काम करती रहती है, एटक जिला सचिव का. राजेश शुक्ला,रामखिलावन राठौर, अनंदराम साहू, सहदेव प्रसाद, जानकी पटेल, भारती देवी साहू, अनुराधा शुक्ला, मेघनाथ केंवट,का. नसीम बानो साथियों ने भी सभा को संबोधित किया,का. आशा सोनी के द्वारा कार्यक्रम में शामिल विभिन्न जन संगठनों के साथियों व कार्यक्रम संयोजन में कार्यरत साथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन का. रघुनंदन सोनी के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी का. ज्वाला सिंह जी के द्वारा प्रचार प्रसार का विशेष सहयोग रहा,
केन्द्रीय व स्थानीय मांगे :-
1/- सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करो।
2/- श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 26000/- प्रतिमाह निर्धारित किया जाए।
3/- चार श्रम संहिता को तत्काल निरस्त करो।
4/- बेरोजगारों को रोजगार दो।
5/- मनरेगा मजदूरों को प्रतिवर्ष 200 दिन का और 600/- प्रतिदिन वेतन सुनिश्चित किया जाए।
6/- अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के भू विस्थापितों को नौकरी या मनरेगा की बढते दर से निर्वहन भत्ता दिया जाए।
7/- रोजगार की गारंटी को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी जाए।
8/- शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, और बुनियादी नागरिक सुविधाओं के सभी क्षेत्रों में निजी करण पर रोक लगाई जाए।
9/- संगठित व असंगठित अर्थव्यवस्था में सभी को 12000/- पेंशन व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए, जैसे विभिन्न मांगों को लेकर एटक जिला परिषद द्वारा अपनी आवाज बुलंदकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नगर के प्रमुख चौक चौराहा से गुजरते हुए आम लोगों का आकृष्ट करने का सफल प्रयास किया गया।