Uncategorized

20 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240130 WA0007 Console Corptech

जांजगीर चांपा- 20 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी ललीत कुमार टांडे पिता तिलक राम टांडे उम्र 32 वर्ष साकिन सोनादुला थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलतरा पुलिस को दिनांक 29.01.2024 को मुखबीर सूचना मिला एक व्यक्तिक मो.सा. क्रमांक CG11 BK 9382 में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहा है कि सूचना पर पोडीभाठा अकलतरा बाबा ताज पेट्रोल पंप के पास धेरा बंदी कर पडा गया है उक्त व्यक्तिल से नाम पता पूछने पर अपना नाम ललीत कुमार टांडे पिता तिलक राम टांडे उम्र 32 वर्ष साकिन सोनादुला का निवासी बताया की सूचना पर रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपी के कब्जे से दो सफेद रंग के झोले अंदर रखे दो अलग अलग 10-10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग के प्लास्टिसक जरिकेन में भरी 10-10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर कीमती 2800 रूपए एंव मो.सा को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र. 69/24 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी ललीत कुमार टांडे उम्र 32 वर्ष साकिन सोनादुला के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 30.01.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. टी.एस. पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि बी.पी.खांडेकर, आर.अजय भानू ,गुलशन लकडा, राघवेन्द्र घृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे