प्रशासनिक अव्यवस्था पर पर्व में राहगीर हो रहे दो चार
रास्ता हुआ बंद,प्रशासनिक अव्यवस्था पर पर्व में राहगीर हो रहे दो चार,,,
मुख्य संपादक लखन देवांगन/ संवाददाता हरी देवांगन
जिला मुख्यालय जांजगीर,,,, बड़े नहर से नहारिया बाबा जाने वाले रास्ते से प्रतिष्ठित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से करीब 100 मीटर पहले बाई ओर एक कच्चा रास्ता जाता है,जहाँ से लोगों का कई सालो से आना जाना लगा रहता है, जिसे स्थानीय प्रशासन के द्वारा मेन रोड के पास बंद कर दिया गया है, जहां कुछ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में तैनात रखा गया है, इस दौरान चैनल के संपादक सहित संवाददाता ने इस संदर्भ में पूछा तो रास्ता को बंद बताया गया और रोकदार लहजे में किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा कहते हुए पुलिस कर्मी द्वारा मुंह फेर लिया गया,
स्थानीय प्रशासन को यह रास्ता बंद करना ही था तो प्रवेश मार्ग के मुहाने पर ही यहगति और उद्योग सहित जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाना चाहिए था बीच रास्ते में बंद कर देने से राहगीर को लंबा चौड़ा रास्ता तय कर पुन वापस लौटना पड़ रहा है,जिससे आम आदमी को परेशानीयो का सामना करना पड रहा है, लोग प्रतिदिन की तरह मेन रोड जाने के लिए यहाँ से जाना चाह रहे है, लेकिन रोड बंद कर देने के कारणों से रोड के नजदीक से वापस आना पड़ रहा है,जबकि प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी को चाहिए की दोनों जगहों पर बेरीकेट अथवा कर्मचारीयों को खड़ा रखना चाहिए ताकि आम जनता को भटकना ना पड़े, एक ही जगह पर चार कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है, जबकि इनमें से कुछ जवान को उस स्थान पर पहले ही ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाना चाहिए जहां से लोगों को भटकना पड़ रहा है, जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर तो लगा देते हैं लेकिन अधिकारी निरीक्षण करना भूल जाते हैं कि आखिरकार जमीनी हकीकत क्या है, और लोगों पर इसका कितना और क्या प्रभाव पड़ रहा है,इस तरह से जहां चारों तरफ नवरात्रि में भक्तों का परिवार सहित आना-जाना बढ़ गया है वही जिला मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही लोगों को खल रही है।