छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

अकलतरा स्टेशन के निकट हुआ बड़ा हादसा, मालगाड़ी कई डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त

अकलतरा स्टेशन के निकट हुआ बड़ा हादसा, मालगाड़ी कई डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त, समाचार लिखे जाने तक स्थिति बना हुआ है यथावत                                  

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा, जिला मुख्यालय के निकट अकलतरा रेलवे प्लेटफार्म के निकट बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी की कई डिब्बे एकाएक पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखरने का मामला सामने आया है, यदि इसी दौरान हादसा के समय कोई अन्य गाड़ी गुजर (सवारी गाड़ी)रहा होता तो बड़ी जनहानि कि नुकसान जैसी स्थिति होता इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, कुछ माह पहले बंगाल में हुआ ट्रेन हादसा रिपीट हो सकता था, यहां स्पष्ट कर दे कि समाचार लिखे जाने तक अभी भी मालगाड़ी के डिब्बे यहां वहां बिखरे पड़े हैं, राहत कार्य अज्ञात कारणों से पूर्ण नहीं हो पाने के चलते गाड़ियों का आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है, मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 4 बजे तक बिखरे पड़े हुई मालगाड़ी के डिब्बों को किनारे नहीं हटाया जा सका है, जिसके कारणों से कई अन्य मालगाड़ीयो सहित सवारी गाड़ियों के संचालन में बड़ी गंभीर परेशानियां खड़ी हो रही हैं

image editor output image 272850339 1690471418012 Console Corptech

प्रसंग वश यहां बताते चलें कि यह गंभीर मालगाड़ी हादसा अकलतरा स्टेशन से मालगाड़ी निकलने के उपरांत लगभग 200 मीटर बाद घटित हुआ है यह हादसा यदि अकलतरा स्टेशन के आसपास हुआ होता तो गंभीर परिदृश्य देखने को मिल सकता था लगातार हो रहे इस प्रकार के हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पाना यह गंभीर लापरवाही का नतीजा भी हो सकता है यदि इस प्रकार का गंभीर हादसा पहले अर्थात अकलतरा प्लेटफार्म के आसपास घटित होता तो गंभीर हालात निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता था बताया जाता है कि इस गंभीर हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई है और जो चल रही हैं उन्हें  आसपास की स्टेशनों में रोका जा रहा है, और आगे स्थिति कब तक सामान्य होगा कहना मुश्किल है जबकि पहले से ही भारतीय रेल अज्ञात कर्म से कई घंटे विलंब से चलने का इतिहास बन रही है अब इस प्रकार हादसा सामने आने के बाद ट्रेन और कितना विलंब से चलेगी कहना नामुमकिन है फिर हाल रेलवे को युद्ध स्तर पर रूट दुरुस्त का कार्य आगे बढ़ाते हुए यातायात के मार्गों को अभिलंब सामान्य करने पर सारा ध्यान केंद्रित करना चाहिए अन्यथा यात्री कितने विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे