कलेक्टर जनचौपाल का दिन व समय बदला
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
बलौदाबाजार – शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन किया जाता है। इस तारतम्य में नये कलेक्टर चंदन कुमार ने दूर दराज से आए आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया एवं उनके आवेदनों के निराकरण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया। कलेक्टर जनचौपाल अभी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को होता था, लेकिन अब इसे परिवर्तित कर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पहले प्रदेश के हर जिला कार्यालय में कलेक्टर जनदर्शन के नाम से यह आयोजन होता था पर इसे काफी समय पहले बदलकर कलेक्टर जन चौपाल के नाम से जनसेवा को समर्पित किया जा रहा है जहां उपस्थित जिला अधिकारियों द्वारा शिकायत सहित निराकरण आदि सभी प्रकार का आवेदन एकत्र कर संबंधित विभाग अथवा अधिकारियों के सुपुर्द कर जन समस्या निवारण के लिए संप्रेषित कर दिया जाता है और कार्यक्रम लोगों के बीच धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय होता चला जा रहा है