छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा- नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना अकलरा पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी धनराज अजाद  उम्र 19 साल निवासी सीसीआई लेबर कालोनी अकलतरा को न्यायिक रिमांड  पर भेजा गया
आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366 (क), 376 (3) भादवि एवं 4 पाक्सो एक्ट के कार्यवाही तहत की गई

पीड़िता नाबालिक बालिका दिनांक 27.06.23 को स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली थी, जो स्कूल से घर वापस नही आने से उनके परजनो द्वारा आस पास खोजे नही मिले, जिसकी सूचना मिलने पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 330/2023 धारा 363 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये त्वरित थाना स्तर से टीम गठित कर अपहृता को बरामद किया गया

विवेचना के दौरान अपहृत बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर कथन लिया गया बताई कि धनराज अजाद उम्र 19 साल निवासी सीसीआई लेबर कालोनी अकलतरा द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था।  मना करने के बावजूद में मेरे साथ जबरन शारिरिक संबंध बनाया गया है। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 366 (क). 376 (3) भादवि एवं 04 पास्को एक्ट जोड़ा गया है।

आरोपी धनराज अजाद उम्र 19 साल निवासी सीसीआई लेबर कालोनी अकलतरा को उसके घर से पकडकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.07.2023 को  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री उमेश साहू थाना प्रभारी, सउनि भगवती खाण्डेकर, आर शेषनारायण साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे