कोरबाछत्तीसगढ़

मानसून के पहले ही कोयला नगरी में देखने को मिल रहा अकाशी बिजली का कहर,दर्जनों बेजुबान गाये अकाशी बिजली के चपेट में

संवाददाता हरि देवांगन

कोरबा जिले के बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में आज तड़के 26 मई को आकाशीय बिजली के गरज चमक के चलते 1 दर्जन से अधिक पालतू पशुओं की मृत्यु हो गई, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह मौसम में बदलाव आने की वजह से अचानक बादल गरजने लगे जिसमें वृक्ष के नीचे बैठे 1दर्जन से अधिक गौवंशो पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई इसकी जानकारी लगते ही ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे,इसके पहले कि वे बीच-बचाव कर पाते नीरी बेजुबान गायों की मौत हो चुकी थी,यह पहला अवसर नहीं है जब कोयला नगरी में हल्की-फुल्की बादल अथवा गरज चमक के साथ गाज गिरने की घटना पहली बार हुई हो,इसके पहले भी सैकड़ों बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है,जिसमें बेजुबान निरीह जानवर आकाशी बिजली के चपेट में आने से अपना जान गवा बैठे हैं, अब इसे कुदरत का घनघोर नाइंसाफी कहें या प्रकृति का अनूठा चमत्कार जिसका किसी को कोई लाभ मिलता नहीं दिखाई पड़ता केवल चाहो और नुकसान ही होते आ रहा है,फिलहाल इतना कहा जा सकता है इस तरह होने वाले नुक़सान से बचने के लिए पशुपालकों को इस कदर अपने पालतू जानवरों को बेसहारा नहीं छोड़ा जाना चाहिए यदि उनका समुचित ध्यान रखा जाए तो बेजुबानो के इस तरह से अकाल मौत को निसंदेह रोका जा सकता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे