कोरबाछत्तीसगढ़

कई माह से फरार अनाचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संवाददाता लखन देवांगन /हरी देवांगन

कोरबा जिला के चैतमा में शादी करने का सुनहरा सब्जबाग दिखाते हुए झांसा सहित जान से मारने की धमकी देकर युवती से कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अंततः गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने घटना की रिपोर्ट 5 माह पहले लिखाई, जिसमें ग्राम चैतमा चौकी अंतर्गत भोडक़छार गांव के डुग्गुपारा निवासी धरमराज कंवर (28) द्वारा शादी करूंगा कहकर प्रेमजाल में फंसाने व बाद में जान से मारने की धमकी व मारपीट करते हुए कई बार दुष्कर्म करना बताया।इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। तदुपरांत भनक लगते हैं आरोपी धरमराज फरार हो गया था,जो पुलिस की पकड़ में आने से बचने लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में मुखबिर लगाया था।इस बीच पुलिस सहित मुखबिर की सक्रियता से रविवार को जानकारी मिली कि फरार आरोपी धरमराज चैतमा क्षेत्र आकर बड़ेबांका गांव में किसी के घर छिपा हुआ है। इसके आधार पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त गांव पहुंची, जहां घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। सोमवार को उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। इस तरह से फरार चल रहे हैं गंभीर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे