कुमारी ज्योति कुर्रे ने वक्तृत्व कला में प्रथम विद्यालय का नाम किया रोशन
लहराया सफलता का परचम जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024- 25 में कुमारी ज्योति कुर्रे वक्तृत्व कला में प्रथम विद्यालय का नाम किया रोशन
मुख्य संपादक-लखन देवांगन/संवाददाता-हरी देवांगन
जिला उप मुख्यालय चांपा लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( ला.ब.शा.उ.मा.) बम्हनीडीह से बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा कुमारी ज्योति कुर्रे ने विकासखंड बम्हनीडीह से प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024- 25 में वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) प्रतियोगिता में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है, कुमारी ज्योति कुर्रे वक्तृत्व कला(तात्कालिक भाषण) की विधा में जांजगीर चांपा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी, कुमारी ज्योति कुर्रे (कक्षा 12वीं) को संस्था के प्राचार्य श्री एस पी तिवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल डडसेना शिक्षक ए के डडसेना, सी डी पटेल, सम्मेलाल डडसेना, आलोक पटेल, प्रमोद पटेल ,बी डी वैष्णव, शैलेश पटेल, डी के पांडेय, श्वेता शिंदे ,पार्वती महंत, नवधा पटेल, सत्येन्द्र चौहान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया, इसके पूर्व भी “बोलेगा बचपन”के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी ज्योति को जिले में प्रथम स्थान तथा सुपर गर्ल्स के अंतर्गत कविता प्रतियोगिता में जांजगीर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसे लेकर विद्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।