अग्नि वीरों को सम्मानित करने का अनोखा सम्मान समारोह
ग्राम गोविंदा में अग्नि वीरों को सम्मानित करने का अनोखा सम्मान समारोह हुआ संपन्न, सम्मान समारोह ग्रामीण क्षेत्रों में बना चर्चा का विषय
मुख्य संपादक लखन देवांगन/संवाददाता हरी देवांगन
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को मुख्य मार्ग विकासखंड बमहनीडिह से आगे गोविंदा चौक पर नई साज सज्जा के साथ नव उद्घाटित श्री बालाजी ट्रेडर्स के नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्री बालाजी ट्रेडर्स के संचालक धीरज कुमार डडसेना परिवार जनों द्वारा इन्हीं ग्रामीण क्षेत्रो से चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर युवाओं का अनोखा और अनुकरणीय सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसका क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों द्वारा जमकर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है,उल्लेखनीय की इस अवसर पर बालाजी ट्रेडर्स संचालक के पिता अजय कुमार डडसेना (व्याख्याता) एवं माता श्रीमती सरिता डडसेना उनके पारिवारिक आचार्य श्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय द्वारा श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन संपन्न होने के पश्चात अग्नि वीर सैनिक शृंखला में चयनीत युवा धनंजय जायसवाल, हेमंत डडसेना, युवराज मांझी आदि का विकासखंड चिकित्सा अधिकारी श्री डा आजमबर सिंह सिसोदिया के विशेष उपस्थिति में अग्नि वीरों का शाल एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया, श्री बालाजी ट्रेडर्स के संचालक एवं परिजनों ने एक संदेश देते हुए अपने संक्षिप्त विवरण में बताया कि क्षेत्र से ऐसे होनहार युवा जनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करना है जो अनेकों एक युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं, इस दौरान समस्त कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन सुरेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में परिवार जनों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मेहमानों के शिरकत करने से यह कार्यक्रम सफलता का परवाना चढ़ सका।